IREM Rule No.340: Relative Seniority Of Officers From Miscellaneous Categories/विविध कोटियों में भर्ती तथा पदोन्नत अधिकारियों की सापेक्ष वरिष्ठता
340. In regard to Senior Scale/ Junior Scale posts in miscellaneous categories viz; Chemists and Metallurgists, Senior Rajbhasha Adhikaris’, printing and Stationery department and Organization of the Chief Mining Adviser, where both direct recruitment and promotion is resorted to, the relative seniority of direct recruits and promotees shall be determined according to rotation of vacancies between the direct recruits and promotees which will be based on the quotas of vacancies reserved for direct recruitment and promotion, respectively in the relevant recruitment rules.
विविध कोटियों अर्थात केमिस्ट तथा धातु विज्ञानी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग और मुख्य खनन विभाग संगठन में कनिष्ठ वेतनमान/वरिष्ठ वेतनमान पदों के संबंध में जहां सीधी भर्ती तथा पदोन्नति दोनों की जाती है सीधे भर्ती तथा पदोन्नत अधिकारियों की सापेक्ष वरिष्ठता का निर्धारण सीधे भर्ती तथा पदोन्नत के बीच रिक्तियों के चक्रानुक्रम (रोटेशन), जो संगत भर्ती नियमों में क्रमशः सीधी भर्ती तथा पदोन्नति के लिए आरक्षित रिक्तियों के कोटे पर आधारित होगा, के अनुसार किया जाएगा ।