RBE No. 117/2015: Annual Performance Appraisal Report – APAR – राजभाषा अनुभाग के अराजपत्रित कर्मचारी – Official Language Staff

No.E(NG)I/2015/CR/4, dated 29.09.2015

विषय: क्षेत्रीय रेल/ उत्पादन इकाइयों आदि के हिंदी विभागों में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) भरने की प्रक्रिया निर्धारित करने के संबंध में ।

1. जैसा कि रेलों को विदित है रेलवे बोर्ड के वेतन आयोग निदेशालय द्वारा जारी दिनांक 13.09.2012 के पत्र सं. – PC/2008/1/5/2 (RBE No. 101/2012) के तहत रेलों पर राजभाषा सहायक ग्रेड-II का ग्रेड वेतन पीबी-2 में ₹2800 से बढ़ाकर पीबी- II में ₹4200 करके इसे राजभाषा सहायक ग्रेड-I के साथ मर्ज किया गया है तथा मर्ज किए गए ग्रेड में इस पद को कनिष्ठ अनुवादक के रूप में पदनामित की किया गया है । साथ ही पीबी-II ग्रेड वेतन ₹4600 में राजभाषा अधीक्षक के मौजूदा पद को वर्तमान ग्रेड वेतन में वरिष्ठ अनुवादक के रूप में पदनामित किया गया है।

2. उपरोक्त ग्रेड वेतन के पदों के मर्ज होने के कारण कुछ रेलों पर वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) भरने में प्रक्रियात्मक कठिनाई महसूस हो रही है । मामले पर तदनुसार विचार किया, बोर्ड के दिनांक 16.10.2003 पत्र सं. हिंदी 2002/रा.भा.-1/3/13, के पैरा-2(iii) और 2(iv) मैं दी गई रेलो/ उत्पादन इकाइयों आदि के हिंदी विभाग में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) भरने की प्रक्रिया में आंशिक संशोधन करते हुए, राजभाषा निदेशालय से परामर्श करके यह विनिश्चय किया गया है कि पीबी-2 ग्रेड वेतन ₹4200 में कार्यरत कनिष्ठ अनुवादकों के मामलों में वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) अनुवादक पीबी-2 ग्रेड वेतन ₹4600 द्वारा लिखी जाए तथा वरिष्ठ अनुवादक से अगला उच्च अधिकारी, जिसके अधीन वह कार्य करता है, पुनरीक्षण अधिकारी होगा तथा पीबी-2 ग्रेड वेतन ₹4600 में कार्यरत वरिष्ठ अनुवादकों की वार्षिक उत्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) उस राजपत्रित अधिकारी जिसके अधीन वह कर्मचारी कार्यरत है, द्वारा लिखी जाएगी तथा उससे उच्च अधिकारी जिसे वह रिपोर्ट करता है, पुनरीक्षण अधिकारी होगा।

3. जिन कार्यालयों जैसे रेल भर्ती बोर्ड, रेल दावा अधिकरण तथा मंडलेकर कार्यालय आदि में अनुवादक का एक-एक पद ही है, वहां कार्यरत वरिष्ठ-कनिष्ठ अनुवादक की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (APAR) उस राजपत्रित अधिकारी (Reporting Authority) द्वारा लिखी जाएगी जिसके सीधे नियंत्रण में इन संगठनों में कार्यरत अनुवादक काम करता है तथा उससे उच्च अधिकारी, जिसे वह रिपोर्ट करता है पुनरीक्षण अधिकारी (Reviewing Authority) होगा । कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अनुवादकों की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट लिखने से संबंधित अन्य निबंधन एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगीं ।

Download Railway Board Circular RBE No. 117/2015

Forward reference⇒RBE No.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *