RBE No. 118/2018: Recruitment – Junior Translators

No.E(NG)I-2018/PM11/1, dated 20.08.2018

 

विषय: क्षेत्रीय रेलों पर कनिष्ठ अनुवादकों (Junior Translator) के पदों को भरने के संबंध में ।

1. रेलवे बोर्ड के दिनांक 13.09.2012 (RBE No. 101/2012) के पत्र संख्या के अनुसार कनिष्ठ अनुवादक ग्रेड-पे रु.4200 के 100% पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरने का प्रावधान है । अब यह संज्ञान में आया है कि रेल भर्ती बोर्ड अनुवादकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की स्थिति में नहीं है । अतः इन पदों की 50% रिक्तियों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरने हेतु प्रस्ताव बोर्ड को प्राप्त हुआ है ।
2. उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा मामले पर विचार किया गया और यह विनिश्चय किया गया है कि कनिष्ठ अनुवादकों के पदों की 50% रिक्तियों को उदार नियमों के तहत एकबारगी व्यवस्था के रूप में (as a onetime exception) सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, जिसमें विभागीय उम्मीदवार आवश्यक पात्रता व मानदंडों को पूर्ण करते हों, के द्वारा भरा जाए । (इसके द्वारा महाप्रबंधक, दक्षिण मध्य रेलवे के दिनांक 10.05.2018 के पत्र सं. पी-329/4/2 का निपटान हो जाता है).

Download Railway Board Circular RBE No. 118/2018

Forward reference⇒RBE No.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *