IREM Rule No.321: Permission To Railway Servants To Peruse Seniority List/रेल कर्मचारियों को वरिष्ठता सूची का अवलोकन करने की अनुमति
321. (a) Railway servants may be permitted to see the seniority lists in which their names are placed, or if this cannot conveniently be arranged, they may be informed, on request, of their place on the seniority list.
रेल कर्मचारियों को उन वरिष्ठता सूचियों को देखने की अनुमति दी जा सकती है जिनमें उनके नाम हों या यदि ऐसा करना सुविधाजनक न हो तो अनुरोध किए जाने पर, उन्हें वरिष्ठता सूची में उनका स्थान बतलाया जा सकता है ।
(b) Staff concerned may be allowed to represent about the assignment of their seniority position within a period of one year after the publishing of the seniority list. No cases for revision in seniority lists should be entertained beyond this period.
संबंधित रेल कर्मचारियों को वरिष्ठता सूची प्रकाशित होने के एक वर्ष की अवधि के भीतर अपनी वरिष्ठता के संबंध में अभ्यावेदन देने की अनुमति दी जा सकती है। इस अवधि के बाद वरिष्ठता सूची में संशोधन के मामलों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए ।
Nice